
Uttarakhand Assembly: सदन में सतत विकास को लेकर हुई चर्चा, सीएम धामी ने बताया सरकार का मूल मंत्र
ABP News
Uttarakhand Assembly Session: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सदन में चल रही सतत विकास लक्ष्य परिचर्चा पर बोलते हुए कहा कि ये महत्वपूर्ण विषय है.
Uttarakhand Assembly 2021: उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के आज छठे दिन सतत विकास (Sustainable Development) को लेकर विधानसभा में विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने राज्य के विकास को लेकर अपने-अपने विचार रखे. शिक्षा (Education), रोजगार (Employment), सड़क (Roads) और बिजली (Electricity) जैसे अहम मुद्दों को लेकर विधायकों ने सदन के भीतर सुझाव दिए. इन सुझावों पर सरकार ने भी अमल करने का आश्वासन दिया है. उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सदन में चल रही सतत विकास लक्ष्य परिचर्चा पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार (Government) का मूल मंत्र है कि नो पेंडेंसी के आधार पर कार्य हो. विधायकों ने रखे अपने सुझाव सदन में अधिकांश विधायकों ने कृषि के समायोजित विकास को लेकर अपने सुझाव दिए. वहीं, शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर भी विधायकों की तरफ से सुझाव दिए गए. विपक्ष की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा जो सुझाव रखे गए हैं उन पर सरकार को अमल करना चाहिए. मेहरा ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बागवानी को बड़े स्तर पर विकसित किया गया है. उत्तराखंड में भी बागवानी को विकसित करके कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. वहीं, काजी निजामुद्दीन ने अपेक्षा जताई कि सदन के भीतर जो सुझाव आए हैं उन पर सरकार को गहनता से विचार करना चाहिए.More Related News