Uttarakhand: विधानसभा चुनाव से पहले महिला अधिकारियों से परहेज ! प्राइम पोस्टिंग से हटाया गया
ABP News
उत्तराखंड के 13 जिलों में से मात्र एक जिले चमोली में पुलिस कप्तान महिला हैं. उधमसिंह नगर की जिलाधिकारी को हटा दिया गया और अब मात्र दो जिलों में महिला जिलाधिकारी शेष हैं.
Dehradun News: उत्तराखंड की भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव के लिए शायद महिला अफसरों पर भरोसा नहीं रह गया है. तीन जिलों की महिला एसएसपी और एक जिले की जिलाधिकारी को आचार संहिता से ठीक पहले हटाकर यह जता दिया गया कि चुनाव से पहले महिला अफसरों से परहेज करना ही ठीक रहेगा. तीन को हटाकर मात्र एक महिला आईपीएस अधिकारी को चमोली के चार्ज पर भेजा. तकरीबन एक महीना पहले गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग को भी हटा दिया गया था. अब कुल मिलाकर प्रदेश के 13 जिलों में से मात्र एक जिले चमोली में पुलिस कप्तान महिला है. उधमसिंह नगर की जिलाधिकारी को हटा दिया गया और अब मात्र दो जिलों में महिला जिलाधिकारी शेष है.
आईपीएस में चुनाव से पहले किसको कहां से हटाकर कहां भेजा