Uttarakhand में उफान पर नदियां, हरिद्वार में पीली नदी से बचाए गए चार मजदूर
Zee News
उत्तराखंड में लगातार बारिश (Uttarakhand Heavy Rain) हो रही है. राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं इस बीच हरिद्वार पीली नदी में फंसे मजदूरों को बचा लिया गया है.
देहरादून: उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. हरिद्वार जिले की पीली नदी में फंसे चार श्रमिकों को पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. उधर, अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पिथौरागढ़ में दो महीने के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात करने के निर्देश दिए हैं. नदी के बीच टापू में फंसे 04 श्रमिकों की बचाई जान के श्यामपुर में पीलीनदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे 04 श्रमिक नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू में फंस गए। ने तुरंत क्रेन की सहायता से सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में पीली नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे चार श्रमिक नदी का जल स्तर बढ़ने से वहीं फंस गए. उन्होंने बताया कि हांलांकि, पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर क्रेन की सहायता से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया. — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops)More Related News