Uttarakhand: भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बहा, CM ने दिये तत्काल मदद के निर्देश
ABP News
चक्रवाती तूफान का असर उत्तराखंड में है. यहां भारी बारिश के चलते चमोली और उत्तरकाशी जिले में हाईवे पर आवागमन बाधित हुआ है. यही नहीं, राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इन हालातों पर करीबी नजर रख रहे हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गये. नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच उत्तकाशी के जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से आवागमन बाधित हुआ है. वहीं, चमोली जिले में भारी बारिश हुई है. यहां लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का 50 मीटर हिस्सा बह गया. हालांकि, सभी जगह जिला प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री खुद रख रहे हैं हालात पर नजरMore Related News