Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी की चेतावनी- श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी अभद्रता
ABP News
Uttarakhand News: धामी ने कहा, यह सभी की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालु व पर्यटक उत्तराखंड से अच्छी छवि लेकर जाएं. एक भी यात्री को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी.
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और यदि एक भी यात्री को परेशानी हुई तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उन्हें भी परेशानी होगी. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें हर संभव सुविधा मिले.
सीएम ने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालु और पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड से अच्छी छवि लेकर जाएं. उन्होंने कहा, ''श्रद्धालुओं और पर्यटकों के प्रति किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. राज्य में यदि एक भी यात्री को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी.''