Uttarakhand: पहाड़ों पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब, सरकार ने बढ़ाई सख्ती, जानें नई गाइडलाइंस
NDTV India
कोरोना की सुस्त पड़ती दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड में सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है. लोगों द्वारा कोविड उचित व्यवहार न करने के कारण उत्तराखंड सरकार ने होटलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है.
देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) की सुस्त पड़ती रफ्तार के बीच लोग एक बार फिर बेपरवाह होने लगे हैं. कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर लोग भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोगों की लापरवाही के मामलों के चलते उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) को सख्त फैसला लेना पड़ा है. संक्रमण के प्रसार में कमी आने के बाद उत्तराखंड में घूमने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं, लोग कोविड उचित व्यवहार का अनुसरण भी नहीं कर रहे हैं. इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने होटलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने नैनीताल (Nainital) और देहरादून (Dehradun) के होटलों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी कैपिंग के संबंध में आदेश जारी किया है.More Related News