Uttarakhand: चमोली के इस गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा, भगवान भरोसे हैं ग्रामीण, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
ABP News
उत्तराखंड के चमोली गांव में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस गांव में न टेस्टिंग ही सही ढंग से की जा रही है और न ही एंबुलेंस की सुविधा ही है. गांववाले बताते हैं कि प्रशासन को कई बार बताया गया लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.
चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बसे गांव में कोरोना के इस काल में खास सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही है. एबीपी न्यूज़ लगातार गांव से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. अब एबीपी न्यूज़ की टीम चमोली के गौणा गांव में पहुंची. करीब 1500 की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ 150 लोगों के टेस्ट किए गए. जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव आए. गांव के लोगों का कहना है कि, ये टेस्ट भी तब किए गए जब प्रशासन को बार बार कहा गया और ये बताया गया कि गांव के लोगों में कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं, तब जाकर प्रशासन जागा और टेस्ट करवाए गए. जिनमें 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कन्टेन्मेंट जोन घोषित किया गयाMore Related News