Uttarakhand: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा तोहफा, जानें- क्या एलान किया
ABP News
Uttarakhand News: पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी बहनों का मासिक मानदेय डिजिटल माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किया जाएगा.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on Anganwadi: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा एलान किया है. धामी ने कहा कि हमारी आंगनवाड़ी बहनें विषम परिस्थितियों में काम करती हैं, हमारी सरकार ने फैसला लिया कि हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाएंगे. आज हमने उनके बैंक खातों में सीधे ये राशि ट्रांसफर की. हमने विभाग की तरफ से उनका 2 लाख का बीमा कराए जाने की घोषणा की है.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी बहनों का मासिक मानदेय डिजिटल माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किया जाएगा. सभी आंगनबाड़ी बहनों को व्यक्तिगत रूप से दो लाख रुपये की वार्षिक दुर्घटना बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के लिए जो एक रुपये का भुगतान करना पड़ता था वो अब निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.