Uttar Pradesh Politics: बीजेपी ने पूछा- अगर अखिलेश यादव की सरकार बनी तो कृष्ण जन्म भूमि मुक्त होगी ?
ABP News
Uttar Pradesh Politics: अखिलेश यादव ने कई बार अपने को भगवान कृष्ण का भक्त बताया है. उन्होंने अपने पैतृक गांव सैफई में कृष्ण की मूर्ति लगाई है.
Uttar Pradesh Politics: राम जन्म भूमि पर फैसला आ गया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है. भगवान राम के नाम पर राजनीति पहले भी होती थी, आगे भी होती रहेगी. इस बार के यूपी चुनाव में धीरे धीरे ही सही कृष्ण जन्म भूमि पर भी माहौल गरमाने की तैयारी है. मामला अभी मथुरा की अदालत में है, लेकिन बीजेपी ने अब इसी बहाने अखिलेश यादव के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री से बीजेपी ने भगवान कृष्ण के नाम पर कसम खाने को कहा है. अखिलेश यादव ने कई बार अपने को भगवान कृष्ण का भक्त बताया है. उन्होंने अपने पैतृक गांव सैफई में कृष्ण की मूर्ति लगाई है. जब भी राम के बहाने बीजेपी उन पर हमला करती है तो अखिलेश कृष्ण भक्त बन कर अपना बचाव करते रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर तो कभी उनका जाना नहीं हो पाया, लेकिन बांके बिहारी के दरबार में कई बार हाज़िरी लगा चुके हैं. अब बीजेपी उनकी कृष्ण भक्ति की छवि खंडित करने की रणनीति पर काम कर रही है.More Related News