Uttar Pradesh Election: UP में चुनाव लड़ने की JDU की तैयारी, लखनऊ में हो सकती है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक
ABP News
Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी सरकार बचाने की मुहिम में लगी बीजेपी को बिहार की अपनी सहयोगी से भी मुक़ाबला करना पड़ सकता है.
Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू मज़बूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ये कहना है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का. हालांकि ललन सिंह ने साफ किया कि पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अगर गठबंधन पर बात नहीं बनी तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी सरकार बचाने की मुहिम में लगी बीजेपी को बिहार की अपनी सहयोगी से भी मुक़ाबला करना पड़ सकता है. एनडीए में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने ऐलान किया है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है और इसके लिए बीजेपी से बातचीत भी चल रही है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि चुनाव में गठबंधन को लेकर अगर बीजेपी से बात नहीं बनती है तो पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.More Related News