
Uttar Pradesh Election: शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, खुद को बताया किसानों का मसीहा और नेता
ABP News
UP Election: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मेरठ की सिवाल खास विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने एक अस्पताल का शिलान्यास किया, जो कि 50 करोड़ की लागत से बनेगा.
Uttar Pradesh Election: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को मेरठ की सिवाल खास विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने एक अस्पताल का शिलान्यास किया, जो कि 50 करोड़ की लागत से बनेगा और यहां गरीबों का इलाज निशुल्क होगा. शिवपाल यादव ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला और खुद को किसानों का मसीहा और नेता बताया. मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह हॉस्पिटल बनाएंगे और सरकार आने पर कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि सरकार कैसे बनेगी तो उन्हें कहा एक विचारधारा के लोगों को एक प्लेटफार्म पर आना होगा, जिसके बाद यह संभव होगा. लेकिन एक प्लेटफॉर्म पर आने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से तो हां है लेकिन इशारों-इशारों में कहा कि उनके भतीजे अखिलेश यादव नहीं मान रहे.More Related News