
Uttar Pradesh Election: यूपी दौरे पर ओवैसी, कहा- इस बार MY नहीं, A टू Z समीकरण चलेगा
ABP News
Uttar Pradesh Election: असदुद्दीन ओवैसी ने बहराइच में एआईएमआईएम के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार MY नहीं A टू Z समीकरण चलेगा.
Uttar Pradesh Election: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के लिए उत्तर प्रदेश बंगाल बनेगा या बिहार? इस बार वे बंगाल वाली गलती दोहराने के मूड में नहीं हैं. लखनऊ पहुंचते ही ओवैसी ने अपने राजनीतिक फॉर्मूले का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में एमवाई फैक्टर नहीं चलेगा. ये वही फैक्टर है जिसकी बदौलत पहले मुलायम सिंह और फिर उनके बेटे अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री बने. एमवाई मतलब मुस्लिम-यादव से है. दोनों जोड़कर करीब 30 प्रतिशत वोट बैंक होता है. समाजवादी पार्टी की यही ताकत रही है. समाजवादी पार्टी के ही मुसलमानों को पहली पसंद माना जाता है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इसी पसंद को बदलकर खुद सबसे पसंदीदा बनना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर किए बिना ओवैसी की पतंग उड़ान नहीं भर सकती है. असदुद्दीन ओवैसी इस बार यूपी के मुसलमानों का टेस्ट बदलना चाहते हैं.More Related News