Uttar Pradesh Election: यूपी चुनाव से पहले ओवैसी का बीजेपी पर निशाना, पेगासस-कुपोषण और चीन के मुद्दे पर रहे हमलावर
ABP News
Uttar Pradesh Election: पेगासस मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गैर-कानूनी तरीके से अपने फायदे के लिए हैकिंग करने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया है.
Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस चुकी है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले अपनी सक्रियता बढ़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि वे बीजेपी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमलावर हैं. ओवैसी ने इस बार यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल पर सवाल उठाए हैं.More Related News