Uttar Pradesh Election: प्रियंका गांधी ने भरी यूपी चुनाव की हुंकार, पार्टी बैठक में सरकार को जमकर घेरा
ABP News
Uttar Pradesh Election: प्रियंका गांधी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों में हिंसा हुई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिंसा के दौरान गोलियां चलाईं.
Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में बुलाई गई उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अहम नेताओं के साथ बैठक मे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही ऐलान किया कि महंगाई, बेरोजगारी और जंगलराज के खिलाफ यूपी कांग्रेस सड़कों पर और मजबूती से उतरेगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. उत्तर प्रदेश सलाहकार परिषद और रणनीतिक ग्रुप के साथ बुलाई इस डिजिटल बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि पंचायत चुनावों में खुलेआम हिंसा हुई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिंसा के दौरान बम, पत्थर, और गोलियां चलाईं.More Related News