
Uttar Pradesh Election: प्रदीप कुमार ने दावा करते हुए कहा- 2022 चुनावों में SP प्रचंड बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
ABP News
एसपी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी बीते दिन गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने इस दौरान कहा कि आगमी चुनावों में एसपी पार्टी 400 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगी.
लखनऊ: एसपी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने ‘चलो बूथ के पास चौपाल करें’ कार्यक्रम के तहत पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि, किसान, नौजवान और जनता ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि 400 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का ‘चलो बूथ के पास चौपाल करें’ यात्रा के साथ सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. एसपी पार्टी कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी और संचालन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गवीश दुबे ने किया.