
Uttar Pradesh Assembly Polls 2022: क्या विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा? बीजेपी यूपी अध्यक्ष का बड़ा बयान
ABP News
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पीएम मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर निर्भर है. हाल ही में स्वतंत्रदेव सिंह ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला और लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी अगला चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी का चुनाव योगी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अटकलों को विराम दे दिया जिनमें कहा जा रहा था कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अगले साल होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश सरकार में बदालव करना चाहती है. स्वतंत्र देव सिंह का बयान योगी के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हाल ही में हुईं बीजेपी और आरएसएस नेताओं की हाई लेवल मीटिंग का उनकी सरकार से कोई लेना देना नहीं है.More Related News