Uttar Pradesh: संभल के बाद कुशीनगर में किया गया इस मस्जिद का सर्वे, इस बार लगा ये आरोप
AajTak
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को सर्वे किया. यहां मस्जिद पर सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोप लगे हैं. अभी तक सर्वे का परिणाम सामने नहीं आया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होनी है.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को सर्वे किया. यहां मस्जिद पर सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोप लगे हैं. अभी तक सर्वे का परिणाम सामने नहीं आया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होनी है.
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रभाकर सिंह ने कहा कि मस्जिद से सटे सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के बारे में एक शिकायत के बाद सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया था. मुस्लिम समुदाय ने 15 साल पहले 32 डेसीमल क्षेत्र का एक भूखंड खरीदा. उसके 30 डेसीमल हिस्से का उपयोग करके मस्जिद का निर्माण किया.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मस्जिद को उस क्षेत्र से आगे बढ़ाया गया है. प्राप्त रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इसने नगर पालिका की 4 डेसीमल भूमि और अतिरिक्त 1 डेसीमल सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण किया गया है. अंतिम रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण की सीम तय की जाएगी.
बताते चलें कि पिछले महीने संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों का नाम नोमान, बिलाल और नईम था. पुलिस का कहना है कि सर्वे के दौरान महिलाएं छत से पत्थरबाजी कर रही थीं. अचानक सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी.
इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चोट लगी थी. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दाने पड़े थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी शुरू कर दी. बहुत मुश्किल से स्थिति नियंत्रित हुई थी.
जम्मू-कश्मीर के कटरा में 250 करोड़ के प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. व्यापारियों, पोनी ऑपरेटरों और श्रमिकों ने बंद का आह्वान कर प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की. उनका कहना है कि यह परियोजना 60,000 परिवारों की आजीविका छीन लेगी. यह रोपवे ताराकोट मार्ग से सांझी छत को जोड़ेगा.