Uttar Pradesh: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
ABP News
यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. किसानों को मुफ्त सिंचाई योजना, 60 साल से ऊपर की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी फैसला हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक के दौरान योगी सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है. सरकार लोक कल्याण के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर कुछ अहम बिंदुओं पर चर्चा कर सकती है. बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. किसानों को मुफ्त सिंचाई और आवारा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए पशु अभ्यारण्य नीति को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इसके अलावा यूपी की नई तबादला नीति को भी मंजूरी मिल सकती है.
कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर