![Uttar Pradesh: माननीयों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, तीन मंत्री समेत बीजेपी के पांच विधायक गंवा चुके हैं जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/f48fd4b1329a149be9284cc25138fb87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Uttar Pradesh: माननीयों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, तीन मंत्री समेत बीजेपी के पांच विधायक गंवा चुके हैं जान
ABP News
यूपी कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. इस महामारी के चपेट में आकर यूपी सरकार के तीन मंत्री अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बीजेपी के पांच विधायक संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ चुके हैं.
लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में जमकर कोहराम मचाया है. संक्रमण का ये दौर बेहद घातक रहा. इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री व विधायक भी इस महामारी के चपेट में आ गये, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. विजय कश्यप यूपी सरकार में राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री थे. महामारी की कहर बरपाती दूसरी लहर से भारतीय जनता पार्टी के अबतक पांच विधायकों का निधन हो चुका है. माननीयों पर भारी पड़ी कोरोना महामारीMore Related News