UTI का सामान्य कारण क्या है? ऋजुता दिवेकर ने बताए इस इंफेक्शन से बचने के कारगर तरीके
NDTV India
Causes Of UTI: इसके लक्षणों में आमतौर पर बार-बार पेशाब करने की जरूरत, पेशाब करते समय दर्द होना और क्रैम्प होना, उल्टी होना, फिवर होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस होना शामिल है.
Urinary Tract Infection: ऋजुता दिवेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए कई बीमारियों से बारे में जानकारी शेयर करती रहती है. इस बार वह महिलाओं में सबसे आम इंफेक्शन यूटीआई के बारे में एक वीडियो लेकर आई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर लेटेस्ट वीडियों में उन्होंने यूटीआई के कारणों, लक्षणों और इससे बचने के तरीकों के बारे में भी बताया. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) आपके यूरिनरी सिस्टम में होने वाला एक बहुत ही सामान्य प्रकार का इन्फेक्शन है. यूटीआई आपके मूत्र तंत्र के किसी भी हिस्से में हो सकता है, जिसमें यूरेथ्रा, यूरेटर, यूरिनरी ब्लैडर और किडनी शामिल हैं. कई लोग इस इंफेक्शन से परेशान रहते हैं, लेकिन जानकारी न होने से यह समस्या और बिगड़ती चली जाती है. लक्षणों में आमतौर पर बार-बार पेशाब करने की जरूरत, पेशाब करते समय दर्द होना और क्रैम्प होना, उल्टी होना, फिवर होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस होना शामिल है.More Related News