
Usman Khawaja का छलका दर्द, चमड़ी के रंग के चलते क्रिकेट खेलने की नहीं थी इजाजत
Zee News
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Usman Khawaja ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद शुरुआती दिनों में नस्लवाद से लेकर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद शुरुआती दिनों में नस्लवाद से लेकर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. ख्वाजा का परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में बसा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने से पहले भी ख्वाजा को कई तरह की कठिनाइयां आई थीं. ख्वाजा (Usman Khawaja) ने क्रिकइंफो से कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाउंगा. मुझसे कहा जाता था कि मेरी चमड़ी का रंग सही नहीं है. मुझसे कहा जाता था कि मैं टीम में चुने जाने के लिए फिट नहीं हूं और वे मुझे नहीं चुनेंगे. उस समय की मानसिकता ही ऐसी थी. हालांकि अब यह बदलने लगी है.'More Related News