Used Sedan Cars: कम कीमत में खरीदनी है लंबी कार? यहां बिक रही हैं कई गाड़ियां, देखें लिस्ट
ABP News
Used Cars: अगर आपको लंबी कारें पसंद हैं और अपने लिए कोई लंबी कार ही खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की परेशानी है, तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी सेडान कारों की जानकारी लेकर आए हैं.
Second Hand Sedan Cars: अगर आपको लंबी कारें पसंद हैं और अपने लिए कोई लंबी कार ही खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की परेशानी है, तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी सेडान कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए मौजूद हैं. इन कारों को हमने महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर देखा है. बता दें कि महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है. वेबसाइट पर 26 जनवरी की सुबह दिखी कुछ कारों की हमने एक लिस्ट तैयार की है.
2017 MARUTI SUZUKI CIAZ ZDI PLUS SHVS RS कार के लिए वेबसाइट पर 7.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 68000 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह सफेद रंग की कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.