
Used Cars: सिर्फ 6.5 लाख रुपये में मिल रही है ये Mercedes-Benz कार, कम कीमत में हैं कई और विकल्प
ABP News
Mercedes-Benz Used Cars: अगर आप कोई पुरानी मर्सिडीज बेंज कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कारों की जानकारी लेकर आए हैं.
Mercedes-Benz Second Hand Cars: अगर आप कोई पुरानी मर्सिडीज़ बेंज कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कारों की जानकारी लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में जिन कारों के बारे में हम आपको बताएंगे वह सभी पुरानी कारें हैं और पुरानी होने की वजह से इनकी कीमत कम है. हमने इन कारों को महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस कंपनी की वेबसाइट पर देखी है. बता दें महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है.
2011 MERCEDES BENZ C CLASS 200 CGI के लिए 6.5 लाख रुपये की डिमांड की गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार 84000 किलोमीटर चली हुई है. कार सेकेंड ओनर है और कार में पेट्रोल इंजन है. हालांकि, कार के ट्रांसमिशन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई है. कार सिल्वर ग्रे कलर की है. यह गुरुग्राम में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हमने कार को 11 जनवरी की सुबह देखा है.