
Use Of Leftover Fruits: बचे हुए फलों और सब्जियों को फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें उनका इस्तेमाल
NDTV India
बचे हुए फलों और सब्जियों के छिलकों को कूड़ेदान में डालने से पहले रुकें और दो बार सोचें. उन्हें अच्छे उपयोग में लाने के कई तरीके हैं.
Use Of Leftover Fruits And Vegetables: दोपहर के भोजन के लिए स्मूदी या सलाद को व्हिप करने के बाद आमतौर पर बहुत सारे बचे हुए फूड स्क्रैप होते हैं: सेब के टुकड़े, नींबू के छिलके, केल के तने. बचे हुए फलों और सब्जियों के छिलकों को कूड़ेदान में डालने से पहले रुकें और दो बार सोचें. उन्हें अच्छे उपयोग में लाने के कई तरीके हैं. सब्जी और फलों के छिलके के बचे हुए हिस्से का उपयोग मेरे घर के आसपास डीआईवाई प्रोजेक्ट में किया जाता है. बचे हुए प्रोडक्ट्स को एक और उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने के पसंदीदा तरीके यहां दिए गए हैं.
More Related News