
USA vs IRE: USA-Ireland के बीच खेली जाएगी टी20 और वनडे सीरीज, जानें क्यों ऐतिहासिक होगा यह मौका
ABP News
USA Cricket: यूएसए पहली बार टेस्ट खेलने वाले देश आयरलैंड की मेजबानी करेगा. दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज अगले महीने से खेली जाएगी.
USA vs Ireland: यूएसए (USA Cricket) अगले महीने आयरलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा. इस दौरान दो मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह क्रिकेट सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. ऐसा पहली बार होगा, जब यूएसए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली किसी देश की मेजबानी करेगा. यूएसए क्रिकेट ने मंगलवार को इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया. यह यूएसए के लिए अपनी टीम के प्रदर्शन को सुधारने का बेहतरीन मौका होगा.
कब खेली जाएगी टी20 और वनडे सीरीज? यूएसए और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 22 दिसंबर 2021 से होगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 23 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा वनडे मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी. दूसरा मैच 28 दिसंबर और तीसरा मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा. खास बात यह है कि यह सभी मुकाबले लॉडरहिल में खेले जाएंगे.