USA Fire: अमेरिका के Philadelphia में एक इमारत में लगी भीषण आग, बच्चों समेत 13 लोगों की मौत
ABP News
USA Fire: अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) शहर की एक इमारत में भीषण आग लग गई. बुधवार सुबह आग लगने की घटना में सात बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
USA Fire: अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) शहर की एक इमारत में भीषण आग लग गई. बुधवार सुबह आग लगने की घटना में सात बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने ये जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में आग लगने की स्थिति में खतरे की चेतावनी देने वाले चार उपकरण लगे थे, लेकिन कोई भी चालू हालत में नहीं थे. उन्होंने बताया कि दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. भीषण आग
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) शहर के फेयरमाउंट इलाके में आग की ये घटना तीन मंजिला इमारत में सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर घटी. सबसे बड़ी बात है कि आग की घटना में 7 बच्चों की जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की ये घटना बहुत ही भयानक थी. पी़ड़ित परिवार एक दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं. फिलाडेल्फिया के जकुइता पुरीफॉय (Jacuita Purifoy) ने तीन मंजिला घर में आग लगने से परिवार के 10 सदस्यों को खो दिया. पीड़ित Purifoy ने कहा कि वो सदमे में है और नहीं पता है कि उसे क्या करना है.