USA ने Russia को चेताया, Ukraine के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की बात कही
ABP News
USA Warns Russia: मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाइडन ने पुतिन से यूक्रेन पर हमला करने पर उसके खिलाफ कड़ी आर्थिक और सैन्य प्रतिक्रिया देने की बात कही थी
USA Warns Russia Over Ukraine Issue:अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर रूस को यूक्रेन के खिलाफ किसी भी तरह का कोई कदम उठाने को लेकर चेताया है. उन्होंने मीडिया में दिए गए बयान में कहा कि, हम अपने सहयोगी देशों, यूरोपियन यूनियन और वैश्विक संस्थाओं जैसे, नॉटो, जी-7 देशों के साथ लगातार चर्चा में है, यदि रूस यूक्रेन के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाई करता है तो उन्हें हमारी गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि पिछले हफ्ते राष्ट्रपति जो बाइडन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन कॉल के बाद अमेरिका रूस की आक्रामकता का जवाब देने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति और पुतिन ने दो घंटे तक वीडियो कॉल में द्विपक्षीय बातचीत की थी.