
USA: डेंटिस्ट पर महिला मरीजों के साथ यौन शोषण का आरोप, बढ़ सकती है पीड़ितों की संख्या
ABP News
एक डेंटिस्ट पर 9 मरीजों के साथ यौन शोषण, यौन हिंसा और छेड़छाड़ का आरोप लगा है. उसके अपराध पर अदालत में सुनवाई चल रही है. पीड़ितों में 27 साल से लेकर 73 साल तक की महिला मरीज शामिल हैं.
लॉस एंजिल्स के 50 वर्षीय एक डेंटिस्ट पर 9 मरीजों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. अभियोजकों का आरोप है कि घटना 2013 और 2018 के बीच डेंटिस्ट के क्लीनिक की है. डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी के कार्यालय के मुताबिक, पीड़ितों में 27 साल की उम्र से लेकर 73 साल तक की महिलाएं शामिल हैं. एमड फैथी मोएवाद सोमवार को अदालत में सुनवाई के लिए हाजिर हुआ. पिछले गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को उसके खिलाफ आरोप लगाया गया. डेंटिस्ट पर मरीजों के साथ यौन शोषण का आरोपMore Related News