US will allocate vaccines : कोवैक्स के तहत भारत को अमेरिकी वैक्सीन में से बड़ा हिस्सा मिलेगा
ABP News
दुनिया में हर जगह वैक्सीन के समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए कोवैक्स के तहत भारत को अमेरिकी वैक्सीन का एक बड़ा हिस्सा मिलेगा. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक अमेरिका इस अभियान के तहत 8 करोड़ वैक्सीन अन्य देशों को देगा, इसमें बड़ा हिस्सा भारत का होगा. अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने कोवैक्स पहल के तहत 8 करोड़ वैक्सीन देने की घोषणा की है.
कोरोना वैक्सीन को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में शुरू हुए कोवैक्स COVAX अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत अमेरिका 8 करोड़ वैक्सीन देगा. इसमें से बड़ा हिस्सा भारत को मिलेगा. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. COVAX संयुक्त राष्ट्र के तहत वैक्सीन की ग्लोबल साझेदारी पहल है. इसके तहत हर देश को वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराना है. अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने कोवैक्स पहल के तहत 8 करोड़ वैक्सीन देने की घोषणा की है. जो बाइडेन ने की थी घोषणा2 जून को अमेरिका राष्ट्रपित जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि वह संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवेक्स वैश्विक वैक्सीन साझाकरण अभियान के तहत अपने देश में बिना इस्तेमाल वाले उपलब्ध वैक्सीन में से 75 प्रतिशत हिस्सा यानी 2.5 करोड़ में से 1.9 करोड़ वैक्सीन दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीकी देशों को उपलब्ध कराएगा.More Related News