US Travel Rules: भारतीय वैक्सीन को लेकर अमेरिका का दोहरा रवैया, Covaxin लगाने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
ABP News
US Travel Restrictions: वैक्सीन ना लगवाने वालों को 24 घंटे पहले की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. यात्रा के लिए विदेशी नागरिकों को दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
US Travel Rules: अमेरिका ने अपने यहां आने वाले दूसरे देशों के लोगों के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं. भारत के लिहाज से देखें तो इन नए नियमों से भारतीय कोवैक्सीन लगवाने वालों को अमेरिका में एंट्री नहीं मिलेगी. मार्च 2020 में भारत समेत 33 देशों के नागरिकों पर कोरोना के डर से अमेरिका ने पाबंदियां लगाई थीं.
कुछ कोरोना के घटते केस और कुछ दुनिया में बढ़ते वैक्सीनेशन की वजह से अमेरिका के मन में खौफ कुछ कम हो गया है. बाइडन ने नए कानून पर दस्तखत कर दिए हैं जिसके तहत वैक्सीन के दोनों डोज लिए अमेरिकी यात्रियों को तीन दिन पहले की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. वैक्सीन ना लगवाने वालों को 24 घंटे पहले की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. यात्रा के लिए विदेशी नागरिकों को दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इससे छूट दी जाएगी.