US Report on China: पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा, 2049 तक अपनी मिलिट्री को 'वर्ल्ड क्लास' बनाने में जुटा चीन
ABP News
US Report on China: चीन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का आधुनिकिकरण 2035 तक और 2049 तक 'वर्ल्ड क्लास मिलिट्री' बनने का सपना पूरा करने की जुगत में बेहद तेजी से जुटा है.
US Report on China: एलएसी पर भारत से जारी विवाद के बीच चीन की विस्तारवादी नीति और दुनिया के सबसे ताकतवर देश बनने की भूख बढ़ती जा रही है. इसका खुलासा अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में हुआ है. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस यानि रक्षा विभाग (पेंटागन) ने इसी हफ्ते अपने देश की कांग्रेस (संसद) के सामने चीन को लेकर जो रिर्पोट पेश की है. इसके मुताबिक, चीन अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षा के अनुरूप पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का आधुनिकिकरण 2035 तक और 2049 तक 'वर्ल्ड क्लास मिलिट्री' बनने का सपना पूरा करने की जुगत में बेहद तेजी से जुटा है.चीनी वायुसेना का विस्तारपेंटागन की 'मिलिट्री एंड सिक्योरिटी डेवलपमेंट्स इन्वोलविंग पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चायना-2021' नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी वायुसेना इस वक्त इंडो-पेसेफिक क्षेत्र में सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन फोर्स है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन बेहद तेजी से अपनी वायुसेना की ताकत में इजाफा कर रहा है. चीन के पास फिलहाल 2800 से ज़्यादा विमान हैं जिनमें 2250 फाइटर जेट्स, टैक्टिकल बॉम्बर और स्ट्रेटेजिक बॉम्बर शामिल है. इन 2800 लड़ाकू विमानों में ट्रेनर और यूएवी शामिल नहीं है. अगर उन्हें भी शामिल कर दिया जाए तो ये संख्या काफी बढ़ जाएगी.चीन फोर्थ जेनरेशन यानि चौथी-श्रेणी के फाइटर जेट्स से अपनी वायुसेना को मज़बूत करने में जुटा है. चीन की पीएलए (एयरफोर्स) के कुल 1800 फाइटर एयरक्राफ्ट में 800 से ज़्यादा चौथी श्रेणी के हैं.
355 युद्धपोत और पनडुब्बियों के साथ चीनी नौसेना इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री-ताकत है.परमाणु हथियारों का जखीरा