
US Open 2021, Prize Money: यूएस ओपन में सिंगल्स इवेंट के विजेताओं की प्राइज मनी घटी, जानें इस साल मिलेगा कितना नकद इनाम
ABP News
US Open 2021: USTA ने इस साल यूएस ओपन में महिला और पुरुषों के सिंगल्स इवेंट विजेताओं की प्राइज मनी घटाने का फैसला किया है. साल 2019 के मुकाबले इस साल विजेताओं को 35 फीसदी कम इनामी राशि मिलेगी.
US Open 2021: यूनाइटेड स्टेटस टेनिस एसोसिशन (USTA) ने इस साल यूएस ओपन में महिला और पुरुषों के सिंगल्स इवेंट के विजेताओं की प्राइज मनी घटाने का फैसला किया है. साल 2019 के मुकाबले इस साल इन दोनों इवेंट के विजेताओं को 35 फीसदी कम इनामी राशि मिलेगी. हालांकि टूर्नामेंट के क्वॉलिफाइंग और पहले तीन राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम में बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें कि साल 2019 में आखिरी बार यूएस ओपन के मुकाबले दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए थे. पिछले साल कोरोना के चलते यहां फैंस को आने की अनुमति नहीं दी गई थी. USTA ने सोमवार को एलान किया कि, इस साल इस टूर्नामेंट में प्लेयर्स को लगभग 4 अरब 26 करोड़ रुपये (57.5 मिलियन डॉलर) बतौर इनामी राशि दिए जाएंगे. साल 2019 में ये आंकड़ा 57.2 मिलियन यूएस डॉलर था तो साल 2020 में 53.4 मिलियन यूएस डॉलर की इनामी राशि दी गई थी.More Related News