![US Open 2021: जोकोविच ने चौथे राउंड में बनाई जगह, वर्ल्ड नंबर वन बार्टी और नाओमी ओसाका हुई उलटफेर का शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/0c2893a62720fc9f30381e5ab90c63f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
US Open 2021: जोकोविच ने चौथे राउंड में बनाई जगह, वर्ल्ड नंबर वन बार्टी और नाओमी ओसाका हुई उलटफेर का शिकार
ABP News
US Open 2021: महिला सिंगल्स में खिताब की दावेदार वर्ल्ड नंबर वन एश्ले बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो गई हैं.
US Open 2021: स्टार टेनिस खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए तीसरे दौर के मैच में जोकोविच ने जापान के काई निशिकोरी को चार सेटों में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं महिला सिंगल्स में खिताब की दावेदार वर्ल्ड नंबर वन एश्ले बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो गई हैं. फ्लशिंग मेंडोज पर इस मैच में वर्ल्ड नंबर वन जोकोविच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और वो निशिकोरी के खिलाफ पहला सेट ट्राईब्रेकर में हर गए. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अगले तीनों सेटों में निशिकोरी को कोई मौका नहीं दिया. अंत में उन्होंने 6-7 (4-7), 6-3, 6-3, 6-2 के अंतर स्से आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया. अगले दौर में जोकोविच का मुकाबला जेनसन ब्रूक्सबी और 21वें वरीय अस्लान कारात्सेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.More Related News