US News: अमेरिका में आबादी बढ़ने से और बढ़ेगा बाढ़ का खतरा, क्लाइमेट चेंज पर स्टडी में कई और खुलासे
ABP News
Climate Change Study: शोधकर्ताओं ने पूरे अमेरिका में बाढ़ के जोखिम का अनुमान लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी संपत्ति डेटा, समुदायों की जानकारी और बाढ़ अनुमानों का उपयोग किया.
US Flood Damage Annual Cost: अमेरिका में बाढ़ और तूफान का खतरा हमेशा बना रहता है और कई बार इससे काफी नुकसान होता है. एक नए शोध के मुताबिक साल 2050 तक जलवायु परिवर्तन से अमेरिका में बाढ़ की क्षति की सालाना लागत 25 फीसदी से अधिक होगी. इससे ये साफ संकेत है कि वंचित समुदायों को वित्तीय बोझ का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. नेचर क्लाइमेट चेंज (Journal Nature Climate Change) नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन ने समुद्र के स्तर में वृद्धि, उष्णकटिबंधीय चक्रवातों और बदलते मौसम के पैटर्न के वर्तमान और भविष्य के प्रभाव को मैप करने के लिए नए बाढ़ मॉडल (New Flood Models) का इस्तेमाल किया.
अमेरिका में क्लामेंट चेंज भविष्य के लिए खतरा