US: Juneteenth नया फेडरल हॉलिडे, क्या है 19 जून की कहानी?
The Quint
juneteenth explained: जो बाइडेन ने 19 जून को फेडरल हॉलिडे बना दिया है, इस तारीख को अफ्रीकी-अमेरिकी लोग सालों से ‘जूनटींथ’ के नाम से जानते हैं, joe biden makes juneteenth new federal holiday, why 19 june is important for african americans
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कांग्रेस के पास किए एक बिल पर साइन कर 19 जून को फेडरल हॉलिडे बना दिया है. इस तारीख को अफ्रीकी-अमेरिकी लोग सालों से 'जूनटींथ' (Juneteenth) के नाम से जानते और जश्न मनाते रहे हैं. ये दिन 1865 में अमेरिकी गृह युद्ध (American Civil War) के खत्म होने के बाद दासता (Slavery) के अंत के तौर पर मनाया जाता है.बाइडेन ने बिल पर साइन करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है ये बदलाव की शुरुआत होगी कि हम एक-दूसरे के साथ कैसा बर्ताव करते हैं."बिल को अमेरिकी संसद में बाइपार्टिसन समर्थन मिला, मतलब कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों ने इसे समर्थन दिया और पास किया. सीनेट में बिल सर्वसम्मति से पास हुआ, लेकिन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव में 14 रिपब्लिकन इसके खिलाफ थे. ADVERTISEMENT'जूनटींथ' क्या है?'जूनटींथ' जून और नाइनटींथ को जोड़कर कहा जाता है. ये अमेरिका में दासता के अंत का सबसे पुराना जैश का दिन है. इसे हर साल 19 जून को मनाया जाता है.मौजूदा समय में 'जूनटींथ' 47 अमेरिकी राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलम्बिया में हॉलिडे है. इसे इमेंसीपेशन डे या जूनटींथ इंडिपेंडेस डे भी कहा जाता है.टेक्सास, न्यू यॉर्क, वर्जीनिया और वाशिंगटन में राज्य के कर्मचारियों के लिए जूनटींथ पेड हॉलिडे है. सैंकड़ों कंपनियां इस दिन अपने कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी देती हैं. ADVERTISEMENT19 जून की क्या अहमियत?1 जनवरी 1863 को तत्कालीन राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने इमेंसीपेशन प्रोक्लेमेशन (मुक्ति उद्घोषणा) जारी किया था. इसके तहत गृह युद्ध में यूनियन के खिलाफ विद्रोह कर रहे सभी राज्यों में ‘दास बनाकर रखे गए लोगों’ को उस दिन से ‘मुक्त माना गया.’हालांकि, इस उद्घोषणा के दो साल बाद भी लोगों ने अपने दासों को ये जानकारी नहीं दी.19 जून 1865 को यूनियन के मेजर जनरल गॉर्डन ग्रेंजर टेक्सास राज्य के गेलवेस्टन पहुंचे और ऐलान किया कि गृह युद्ध और दासता खत्म हो गई है. उसके बाद से ही ये तारीख अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के लिए इतना महत्व रखती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News