![US Football Match Firing: अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां, चार लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/f0f3068e05abe44fc537cd9b138b706d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
US Football Match Firing: अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां, चार लोग घायल
ABP News
US Football Match Firing: अमेरिका के अलाबामा राज्य में अमेरिकन फुटबॉल के एक हाई स्कूल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में चार लोग घायल हो गए.
Firing at Football Match in US: अमेरिका (US) के अलाबामा (Alabama) राज्य में अमेरिकन फुटबॉल के एक हाई स्कूल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ये घटना शुक्रवार रात दस बजे हुई. यहां के पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में चार लोग घायल हो गए. इनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. इन घायलों में दो नाबालिग भी हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
अलाबामा के मोबाइल पुलिस चीफ पोल प्राइन ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "स्थानीय सुरक्षा अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. साथ ही घायलों की पहचान भी की जा रही है. यहां लैड-पीबल्स स्टेडियम में विलियम्सन हाई स्कूल और विगर हाई स्कूल के बीच ये रग्बी का मैच खेला जा रहा था. मैच के अंतिम राउंड में स्टेडियम के बाहर ये फायरिंग की घटना हुई. जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया. हमलावर ने इस दौरान पांच से सात गोलियां दागी. हालांकि इस दौरान मैदान के अंदर किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई."