
US Flights: अमेरिका ने चीन जाने वाली 44 पैसेंजर फ्लाइट्स को सस्पेंड किया, चीन ने जाहिर की नाराजगी
ABP News
Flights Suspends: चीन ने कुछ यात्रियों के कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने के बाद पिछले साल के अंत में 31 दिसंबर को यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) की 20 उड़ानों को रद्द कर दिया था.
US Suspends Flights: अमेरिका की सरकार ने चीन जाने वाली कई उडा़नों को रद्द करने का फैसला किया है. ये फैसला 30 जनवरी से लागू हो जाएगा. कुछ दिन पहले चीन ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का हवाला देते हुए कई अमेरिकी उड़ानों (US Flights) को रद्द कर दिया था, जिसके बाद अमेरिका ने भी चीन जाने वाली उड़ानों को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि अमेरिका ने जैसे को तैसा वाली नीति अपनाकर चीन को जवाब दिया है. अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले से शियामेन एयरलाइंस, एयर चाइना समेत कई एयरलाइंस पर खासा असर पड़ेगा.
अमेरिका ने चीन जाने वाली 44 फ्लाइट्स रद्द की
More Related News