US Drone Strike In Kabul: काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले को तालिबान ने बताया ‘मनमाना’, कहा- हमें क्यों नहीं बताया
ABP News
US Drone Strike In Kabul: पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि आत्मघाती कार हमलावर काबुल एयरपोर्ट पर हमले की तैयारी कर रहे थे, जहां पर अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से वापसी को लेकर अंतिम चरण में है.
US Drone Strike In Kabul: काबुल में रविवार को संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले की तालिबान ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘मनमाना’ करार दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने बिना किसी सूचना के हमले को लेकर अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि इस दौरान आम नागरिकों की मौत हुई है. रॉयटर्स के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता ने चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल सीजीटीएन से सोमवार का विदेशी धरती पर अमेरिकी कार्रवाई को गैर-कानूनी बताते हुए कहा कि इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई है. सीजीटीएन को एक लिखित जवाब में मुजाहिद ने बताया- “अफगानिस्तान में अगर कोई संभावित खतरा था तो उसे हमें बताया जाना चाहिए था, मनमाने हमले नहीं करने चाहिए थे, जिसकी वजह से आम नागरिकों की मौत हुई है.”More Related News