![US Covid-19: न्यूयॉर्क में अबतक के एक दिन में कोरोना संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले आए सामने, कई समारोह रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/8350b1b1f1c1712da3120a05cef0635f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
US Covid-19: न्यूयॉर्क में अबतक के एक दिन में कोरोना संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले आए सामने, कई समारोह रद्द
ABP News
US Covid-19: अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York ) राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 21,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.
US Covid-19: अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York ) राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 21,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसमें संक्रमण के करीब आधे मामले न्यूयॉर्क सिटी में सामने आए हैं, जहां जांच केंद्रों के बाहर कतारें लंबी हो रही हैं और क्रिसमस पर समारोह का आयोजन करने वाले कई आयोजक अपने सदस्यों के संक्रमित होने के कारण कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.
ओमिक्रोन वेरिएंट से न्यूयॉर्क में दहशत
More Related News