US Coronavirus: अमेरिका में पिछले हफ्ते रोज औसतन 1 लाख 52 हजार से ज्यादा कोरोना केस, EU ने की अमेरिकी यात्रियों पर बैन की सिफारिश
ABP News
US Coronavirus: जून में 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ ने अमेरिकी यात्रियों पर लगायी गयी पाबंदी खत्म कर दी थी. अब गैर जरूरी यात्रा के लिए सुरक्षित देशों की सूची से अमेरिका को हटाने का फैसला किया गया है.
EC Recommends Ban Travelling US Passengers: अमेरिका में कोरोना के चलते हालात बेहद भयावह हो चुकी है. यहां पर 29 अगस्त को 37 हजार 237 मामले, 28 अगस्त को 81 हजार से ज्यादा, 27 अगस्त को 1 लाख 91 हजार से ज्यादा मामले और 26 अगस्त को 1 लाख 77 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. इसके बाद यूरोपीय संघ (ईयू) अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण अपने सदस्य देशों को वहां के यात्रियों पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की है. जून में 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ ने अमेरिकी यात्रियों पर लगायी गयी पाबंदी खत्म कर दी थी. अब गैर जरूरी यात्रा के लिए सुरक्षित देशों की सूची से अमेरिका को हटाने का फैसला किया गया है. ईयू के राजनयिक के मुताबिक इस सप्ताह यह निर्देश लागू हो सकता है. हालांकि, अब भी इस फैसले की समीक्षा का काम चल रहा है. कोई भी फैसला गैर-बाध्यकारी होगा.More Related News