US Army का बड़ा ऐक्शन, कोविड टीकाकरण नहीं करवाने वाले सैनिकों को दिया बर्खास्त करने का आदेश
ABP News
US Navy: बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में नौसेना ने कहा कि उसने अभी तक 118 लोगों को कोविड टीकाकरण से इनकार करने के कारण ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया है.
USA Army On Covid Vaccination: अमेरिकी सेना ने उन सभी सैनिकों को सेना से निष्कासित करने का आदेश दिया है जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगाने से इंकार कर दिया था. सेना के सचिव क्रिस्टीन वर्मुथ ने एक बयान में कहा कि इस समय बिना टीकाकरण के सैनिक अमेरिकी सेना के लिये बड़ा खतरा हैं और उनके कारण सेना, उसके कर्मचारियों की सैन्य क्षमता खतरे में पड़ सकती है इसीलिये हम उनको वैक्सीन लगवाने या फिर सेना से बाहर चले जाने को कह रहे हैं.
तीन हजार से अधिक सैनिकों को किया जा सकता है बर्खास्त
More Related News