
US Airstrike In Kabul: अमेरिका ने काबुल में सुसाइड बॉम्बर से भरी गाड़ी को एयर स्ट्राइक में तबाह किया, हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला टला
ABP News
US Airstike In Kabul: अमेरिकी सेना ने अपने बयान में कहा कि काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस खुरासान के बड़े खतरे को टाल दिया. एयर स्ट्राइक में सुसाइड बॉम्बर की गाड़ी को तबाह किया.
US Airstike In Kabul: 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर आईएसआईएस-खुरासान के हमले के बाद अमेरिका ने जो कहा था आज उसे अंजाम दे दिया. काबुल में रविवार को अमेरिका ने कई सुसाइड बॉम्बर से भरी एक गाड़ी पर ड्रोन से हमला कर तबाह कर दिया. ये गाड़ी विस्फोटकों से भरी हुई थी. इस गाड़ी में कई सुसाइड बॉम्बर मौजूद थे जो काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहे थे. अमेरिका ने उसे रोकने के लिए उस पर ड्रोन से अटैक किया. अमेरिका ने कहा कि काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एरयरपोर्ट पर आईएसआईएस-खुरासान के बड़े हमले को रोकने के लिए ऐसा किया गया. यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा कि आज अमेरिका की सेना ने काबुल में एक गाड़ी में मानव रहित एयर स्ट्राइक की. इसमें काबुल के हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आईएसआईएस-खुरासान का खतरा समाप्त हो गया. बिल ने कहा कि हमारा टारगेट सफल रहा. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में अभी तक किसी भी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि मिसाइल हिट होने के बाद गाड़ी में बड़ा धमाका हुआ. अमेरिकी सेना ने कहा कि भी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन इसे टाल दिया गया.More Related News