![US : 15 साल के छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत, आठ जख्मी](https://c.ndtvimg.com/2021-12/0885q2ig_us-police-generic-afp_625x300_01_December_21.jpg)
US : 15 साल के छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत, आठ जख्मी
NDTV India
आरोपी ने पांच मिनट में 15-20 राउंड फायरिंग की. फायरिंग की घटना के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. उसने अकेले ही हमले को अंजाम दिया.
मंगलवार को एक 15 साल के छात्र ने अपने मिशिगन हाई स्कूल ( Michigan high school)में गोलियां बरसा दीं. घटना में तीन किशोरों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. ओकलैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा है कि आठ घायलों में एक शिक्षक सहित सात अन्य हैं. घटना तब हुई, जब कक्षाएं चल रही थीं. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक 16 वर्षीय किशोर, एक 14 वर्षीया और एक 17 वर्षीया किशोरी शामिल हैं. घायलों में से छह की हालत स्थिर है और दो की सर्जरी की जा रही है. हमले को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
More Related News