![US लौटना छोड़ किसानों की सेवा में जुटे हार्ट स्पेशलिस्ट, रोजाना 4000 लोगों का कर रहे फ्री इलाज](https://c.ndtvimg.com/2021-03/uo16uu7k_swaiman-singh-650_625x300_07_March_21.jpg)
US लौटना छोड़ किसानों की सेवा में जुटे हार्ट स्पेशलिस्ट, रोजाना 4000 लोगों का कर रहे फ्री इलाज
NDTV India
डॉ. सिंह ने कहा, जब मैंने बिना किसी डॉक्टर और बिना दवा के इन लोगों (प्रदर्शनकारी किसानों) की मुश्किलों को देखा तो मैंने अपना इरादा बदल दिया. मुझे लगा कि मैं आशा की किरण था. मुझे यहां आए 3 महीने हो गए हैं.
अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सवाईमान सिंह ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से न्यू जर्सी लौटने का अपना प्रोग्राम टाल दिया और दिल्ली की सीमा (Delhi Border) पर केंद्रीय कृषि कानूनों के (Farm Laws) खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचकर लोगों का मुफ्त इलाज करने लगे. डॉ. सिंह पिछले तीन महीने से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों का मुफ्त मेडिकल चेकअप कर रहे हैं और उन्हें दवाई दे रहे हैं.More Related News