![US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतंत्र पर सम्मेलन में 110 देशों को बुलाया, लिस्ट में चीन और रूस का नाम नहीं](https://c.ndtvimg.com/2021-11/k789evfg_joe-biden-xi-jinping-afp_625x300_16_November_21.jpg)
US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतंत्र पर सम्मेलन में 110 देशों को बुलाया, लिस्ट में चीन और रूस का नाम नहीं
NDTV India
सूची में ताइवान भी शामिल है, जिससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है. नाटो का सदस्य तुर्की भी इस सूची से गायब है. सूची में अमेरिका के प्रमुख पश्चिमी सहयोगी देश शामिल हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान और इराक का भी नाम शामिल है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने 9-10 दिसंबर को लोकतंत्र पर एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के कुल 110 देशों को आमंत्रित किया है, लेकिन उस लिस्ट में चीन, तुर्की और रूस का नाम नहीं है. मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई सूची में इन देशों का जिक्र नहीं किया गया है.
More Related News