
US-मैक्सिको बॉर्डर पर बढ़ा प्रवासियों का 'संकट', राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- 'यहां मत आइए...'
NDTV India
मैक्सिको से लगने वाले अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अचानक से प्रवासियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. रिपबल्किन सांसदों ने जो बाइडेन पर यह संकट बढ़ाने का आरोप लगाया है, जिसपर उन्होंने एक बयान दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को यूनाइटेड स्टेट्स की ओर आ रहे प्रवासियों को कहा कि वो यूएस न आएं. दरअसल, मैक्सिको से लगने वाले अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अचानक से प्रवासियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. इसमें हजारों ऐसे बच्चे भी हैं, जिनके साथ कोई नहीं है. बाइडेन ने ABC News के साथ एक इंटरव्यू में प्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि 'हां मैं बहुत साफ कह सकता हूं कि यहां मत आइए, अपना घर, शहर और अपनी कम्युनिटी को मत छोड़िए.'More Related News