US में 52% आबादी का हो चुका टीकाकरण, इस महीने 8 करोड़ वैक्सीन विदेशों को होगी सप्लाई
NDTV India
व्हाइट हाउस ने कहा है कि हम पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि पहले अमेरिकियों के लिए टीकों की आपूर्ति हो इसके बाद सरप्लस टीके हम दान करेंगे और उसे दूसरे देशों में सप्लाई सुनिश्चित कराएंगे.
कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ टीकाकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) ने अपने 52 फीसदी वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण पूरा कर लिया है, जबकि 63 फीसदी लोगों को वैक्सीन का एक डोज मिल चुका है. 12 राज्यों में कम से कम एक शॉट पाने वाले लोगों की संख्या 70 फीसदी है.More Related News