
US : मियामी बीच पर स्प्रिंग ब्रेक के लिए जुटी बेकाबू भीड़, इमरजेंसी की घोषणा, कर्फ्यू लगा
NDTV India
स्प्रिंग ब्रेक के दौरान फ्लोरिडा के मियामी बीच पर जमकर भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिसके बाद यहां इमरजेंसी जैसे हालात की घोषणा कर कर्फ्यू लगा दिया गया है.
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के समुद्र किनारे बसे शहर मियामी और इसके मशहूर मियामी बीच में स्प्रिंग ब्रेक पर होने वाले जश्न के चलते इतनी भीड़ इकट्ठा हो रही थी कि प्रशासन को यहां पर शनिवार को इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी. यहां जश्न पर रोक लगाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसा लगातार दूसरा साल है, जब कोविड के चलते मियामी बीच की मशहूर स्प्रिंग ब्रेक पार्टियों पर रोक लग गई है. पिछले साल इस वक्त कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे और इस साल कोविड को लेकर बचाव के कदमों को लेकर हो रही लापरवाही के चलते यह फैसला लिया गया है.More Related News