US: पूर्व Football खिलाड़ी ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत; 1 घायल
Zee News
Ex Football Player Shot Dead Five: डॉक्टर लेसली ने आरोपी फिलिप को दर्द की दवा देने से मना कर दिया था. इस वजह से फिलिप अपना आपा खो बैठा और गन लेकर डॉक्टर के घर में घुस गया.
साउथ कैरोलिना: अमेरिका (United States) के साउथ कैरोलिना में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी फिलिप एडम्स ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर तोबड़तोड़ गोलियां (Ex Football Player Shot Dead Five) चलाईं, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में डॉक्टर रॉबर्ट लेसली, उनकी पत्नी बरबरा, उनके नाती नोह और अदा की मौत (Ex Football Player Killed Five) हो गई. इसके अलावा डॉक्टर के घर में काम करने वाला नौकर जेम्स लुइस भी मारा गया. इस हमले में लुइस के साथी रॉबर्ट शूक को भी कई गोलियां लगीं. उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.More Related News