
US ने Uyghur Muslims को प्रताड़ित करने को लेकर China के खिलाफ लगाए नए प्रतिबंध
ABP News
Uyghur surveillance: अमेरिकी खुफिया तंत्र के अधिकारी ने बताया कि बीजिंग ने शिनजियांग प्रांत के सभी निवासियों का फेशियल रेकॉग्निशन और वहां के 12 से 65 आयुवर्ग के निवासियों के डीएनए सैंपल एकत्र किए हैं
US Blacklists Chinese Biotech Firms: अमेरिका ने बृहस्पतिवार को उइगर मुस्लिमों के मानवाधिकार हनन को लेकर चीन के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की. राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा कि वह शिनजिंयाग प्रांत में मानवाधिकार हनन के लिए चीन की कई बायोटेक और निगरानी कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगा रहा है.
वाणिज्य विभाग चीन की सैन्य चिकित्सा विज्ञान अकादमी और इसके 11 शोध संस्थानों पर निशाना साध रहा है जो चीनी सेना की मदद के लिए जैव-प्रौद्योगिकी (Bio-Technology) पर काम करते हैं. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि राजकोष विभाग भी कई चीनी संस्थाओं के खिलाफ जुर्माना लगाने की तैयारी में है.